हरदोई। एसपी राजेश द्विवेदी ने लॉ एंड आर्डर को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए 14 इंस्पेक्टर और एक एसआई का तबादला फरमान जारी किया है। एसपी ने सण्डीला में तैनात इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह को कछौना कोतवाली की कमान सौंपी है, वहीं टड़ियावां एसएचओ नित्यानंद सिंह को सण्डीला कोतवाली सौपी है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात एसआई कौशल किशोर यादव को अपने पीआरओ की ज़िम्मेदारी दी है।

एसपी द्विवेदी ने शनिवार की देर रात को जारी किए तबादला फरमान में हरपालपुर में तैनात एसएचओ सुनील कुमार सिंह का गैर जनपद तबादला होने से वहां खाली पड़ी एसएचओ की कुर्सी कछौना कोतवाली में तैनात रहे संदीप कुमार सिंह को सौंपी है।सण्डीला में तैनात रहे इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह को कछौना की कमान सौंपी है। इसी तरह कोतवाली देहात में तैनात एसएचओ गंगेश शुक्ला को टड़ियावां का एसएचओ बनाया है। माधौगंज में तैनात इंस्पेक्टर राजवीर सिंह को कोतवाली देहात का एसएचओ बनाया है।प्रभारी एएचटीयू इन्द्रजीत सिंह को माधौगंज भेजा है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमित कुमार यादव को प्रभारी मानीटरिंग / पैरवी सेल भेजा है तो वही प्रभारी मानीटरिंग ध्रुव कुमार को ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनाया है। पुलिस लाइन में तैनात माल निस्तारण सेल के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को एएचटीयू/माल निस्तारण का प्रभारी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।एसपी ने अतरौली में तैनात इंस्पेक्टर (रिज़र्व) वहीद अहमद को लोनार, हरपालपुर में तैनात इंस्पेक्टर (रिज़र्व) वासुदेव यादव को मल्लावां, साण्डी में तैनात इंस्पेक्टर हाकिम सिंह यादव को अतरौली, पिहानी कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर पीपी सिंह को हरपालपुर और लोनार थाने में तैनात इंस्पेक्टर इख्तियार हुसैन को पिहानी कोतवाली में तैनात किया है। इसके अलावा एसपी द्विवेदी ने पुलिस लाइन में तैनात एसआई कौशल किशोर यादव को पीआरओ की ज़िम्मेदारी सौंपी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post