हरदोई। कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार पर राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रदत्त थीम पर विश्व तम्बाकू निषेद दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि तम्बाकू के प्रयोग से शरीर के सभी अंग प्रभावित होते है। 

जिससे कई प्रकार के कैंसर होते है, जिसमें मुख्यतः मुहं का कैंसर के साथ-साथ हृदय रोग, फेफड़े की बीमारी अधिक होती है। सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू उत्पाद का प्रयोग करना दण्डनीय अपराध है। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर कराकर तम्बाकू का प्रयोग न करने की शपथ दिलायी गयी, तथा 31 मई 2023 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सभी स्वास्थ्य केन्द्र पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर तम्बाकू उपयोग न करने की शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये। 

इस अवसर पर डॉ0 धीरेन्द्र सिंह, डॉ0 समीर वैश्य, डॉ0 शिवम गुप्ता जिला सलाहकार एन0टी0सी0पी0, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत सिंह, डॉ0 सी0वी0 सिंह, हिमांशु सिंह आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post