हरदोई। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ऋृचा गुप्ता ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजनों के लिए आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन यथा निर्धारित कार्यो के लिए स्वैच्छिक संगठनों को आवश्यक पात्रता के आधार पर अनुदान दिये जाने हेतु अनुदान प्रस्ताव आंमत्रित किये जा रहे है।
मानसिक रूप से रूग्ण दिव्यांगजनों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान को सुनिश्चित करने के लिए शासकीय कार्यक्रमों के साथ स्वैच्छिक संस्थाओं की भागीदारी की आवश्यकता के दृष्टिगत शासनादेश मे निहित प्राविधानों के अन्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। उन्होंने कहा है कि इच्छुक एवं पात्रता रखने वाले स्वैच्छिक संस्थान मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजनों के लिए आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु अनुदान प्रस्ताव समस्त प्रपत्रों के साथ तीन प्रतियों में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन मे जमा कर सकते है।
Post a Comment