हरदोई। उप कृषि निदेशक डा0 नन्द किशोर ने अवगत कराया है कि जनपद में कृषि विभाग में आयोजित होने वाले किसान मेला, गोष्ठी, कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण आदि के बैनर की व्यवस्था करने हेतु 24 मई 2023 तक टेण्डर आमंत्रित है। उन्होने कहा है कि इच्छुक लोग उक्त तिथि तक टेण्डर प्रेषित करें और अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से सम्पर्क करें।
हरदोई। बैनर आदि व्यवस्था करने हेतु टेण्डर 24 मई तक आमंत्रित:-डीडी कृषि
ina
0
Comments
Post a Comment