हरदोई। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आर0के0 श्रीवास्तव ने बताया है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु खादी एवं गा्रमोद्योग बोर्ड/जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, हरदोई को बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार देने हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजना का समस्त क्रियान्वयन पोर्टल के माध्यम से पूर्णतयः ऑनलाइन किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में रू0-50.00 लाख तक की उत्पादन आधारित परियोजनायें एवं रू0-20.00 लाख तक की सेवा आधारित परियोजनायें लगाई जा सकती हैं। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 उत्तीर्ण है और उसने किसी भी सरकारी योजना में अनुदान का पूर्व में लाभ न लिया हो। वही इस योजना में पात्र होगा। इस योजना का लाभ परिवार के एक ही व्यक्ति को मिल सकेगा जिससे वह केवल नई इकाई स्थापित कर सकता है।

इस योजना में सामान्य वर्ग के आवेदको द्वारा परियोजना लागत की 10 प्रतिशत धनराशि अनु0जा0/अनु०ज०जा०/अ०पि0वर्ग/अल्पसंख्यक/महिला/भू०पू०सैनिक/दिव्यांग आवेदकों द्वारा 5 प्रतिशत धनराशि वहन स्वयं के अंशदान के रूप में किया जायेगा। परियोजना का वित्तपोषण सम्बन्धित सेवा क्षेत्र की बैंक द्वारा किया जायेगा। सामान्य वर्ग के आवेदकों की परियोजना पर 25 प्रतिशत धनराशि व अनु0जा०/अनु०ज०जा०/अ0पि0वर्ग/ अल्पसंख्यक/महिला/भू०पू०सैनिक/दिव्यांग आवेदकों की परियोजना पर 35 प्रतिशत धनराशि मार्जिन मनी अनुदान के रूप में अनुमन्य है। इच्छुक व्यक्ति 30 मई 2023 तक अपना आवेदन वेबसाइट  www.kviconline.gov.in/pmegpnew portal  पर कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस मे कार्यालय मे सम्पर्क कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post