हरदोई\टोडरपुर। थाना मझिला क्षेत्र के अंतर्गत जेष्ठ माह के आखिरी मंगलवार को पारा मे अबिनेश मिश्रा ने शाहाबाद कुम्हारूआसे पिहानी रोड पर बाजपेई मोबाईल शॉप के निकट वितरित किया सरवत आपको बताते चले की काफ़ी सालो से अबिनेस निश्रा उर्फ़ दरोगा मिश्रा ईस्वर के प्रति ज्यादा लगाव लगाए हुए है और ईस्वर की भक्ति मे बिलीन रहते है इनका आना जाना धोविया आश्रम मे भी अब ज्यादा होने लगा है और धर्म के प्रति हमेशा हर तरीके से कही भी मदत के लिए तैयार रहते है वही दूसरी और पारा निवासी पत्रकार सुधीर अवस्थी ने बताया की हम लोग हर वर्ष पारा मे कही न कही जेष्ठ माह में सरबत का प्रोग्राम रखते है और ऐसे पुण्याई काम के लिए यदि कोई मोहल्ले से कहता है तो सुधीर अवस्थी पत्रकार पीछे नहीं हटते श्रद्धा अनुसार जैसी मदद संभव हो सकती तो कर देते और दूसरी बात हम लोगो ने ऐसे कुल मे जन्म लिया है ये बड़ी सौभाग्य की बात है।
जो ईस्वर के प्रति इतनी श्रद्धा भाव रहता है हम पत्रकार लोग जनता की सेवा तो करते ही है यदि कोई धार्मिक कार्य के लिए हमसे जरा सा भी कह दे तो कभी पीछे नहीं हटते सरबत बितरण मे मौजूद रहे मोहल्ले से शशिनाथ अवस्थी छबिनाथ अवस्थी कथाबाचक आचार्य आशीष वाजपेयी सुभम अवस्थी गौरव मिश्रा वैभव मिश्रा रबित अवस्थी बच्चा मिश्रा भोले मिश्रा रामाधार मुरारीलाल बाजपेई शुभम अवस्थी दिव्यांशु अवस्थी रुबेश प्रजापति रामाधार राठौर सुदीप बाजपेई कई लोग मोहल्ले के मौजूद रहकर सभी लोगो ने शारीरिक रूप से सहयोग किया और जय जय श्री राम जय वाला जी महाराज के नारे भी खूब लगाए।
Post a Comment