• सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें:- एम0पी0 सिंह

हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि ग्रामीण जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु  माह जून से सितम्बर 2023 तक आयोजित होने वाले सम्मपूर्ण समाधान दिवस की तिथियां निर्धारित कर दी गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि 03 जून 2023 को सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में, बिलग्राम में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तथा शाहाबाद में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान आयोजित किया जायेगा और 17 जून 2023 को बिलग्राम में अधोहस्ताक्षरी, शाहाबाद में मुख्य विकास अधिकारी व सण्डीला में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस होगा। इसी तरह 01 जुलाई को शाहाबाद में अधोहस्तारी, सण्डीला में मुख्य विकास अधिकारी व सवायजपुर में अपर जिलाधिकारी अध्यक्षता में तथा 15 जुलाई 2023 को सण्डीला में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में, सवायजपुर में मुख्य विकास अधिकारी व सदर में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान आयोजित किया जायेगा।

सिंह ने कहा कि 05 अगस्त को सवायजपुर में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में,सदर में मुख्य विकास अधिकारी, बिलग्राम में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तथा 19 अगस्त को सदर में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में, बिलग्राम में मुख्य विकास अधिकारी व शाहाबाद में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण दिवस आयोजित होगा और 02 सितम्बर को बिलग्राम में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में, शाहाबाद में मुख्य विकास अधिकारी व सण्डीला में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तथा 16 सितम्बर 2023 को तहसील शाहाबाद में स्वयं की अध्यक्षता में, सण्डीला में मुख्य विकास अधिकारी और सवायजपुर में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण दिवसों में जिला स्तरीय अधिकारी तथा अन्य तहसीलों मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी तथा उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post