हरदोई। बालाजी मंदिर के गुस्साए हाथी ने एक व्यक्ति पर अचानक हमला बोला दिया और उस व्यक्ति को पहले पटका फिर उसे रौंदता हुआ निकल गया। दिनदहाड़े हुए इस हादसे से गांव में मची अफरा-तफरी, कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। यह मामला कोतवाली देहात के टिकरा गांव का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाजी धाम के हाथी का महावत उस पर सवार हो कर चारे के लिए उसे पड़ोसी गांव टिकरा ले जा रहा था। गांव निवासी हरिहर (38) पुत्र रामपाल घर से खाना खाने के बाद तिराहे पर एक दुकान से सामान लेने जा रहा था। बताया जाता है कि महावत नशे में धुत था और उसने हाथी पर अंकुश से कई वार कर दिए। इससे हाथी गुस्सा गया। हाथी ने सामने से आ रहे हरिहर को उठाकर पटक दिया, फिर सीने पर पैर रखकर कुचल दिया। इससे हरिहर की दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना पर यूपी-112 की पीआरवी टीम वहां पहुंच गई । इसी बीच महावत हाथी लेकर निकल गया।
Post a Comment