• आधार कार्ड के अलावा ई-श्रम कार्ड,डीएल, मतदाता पर्ची और हार्ड डिस्क हुई बरामद

हरदोई। पुलिस ने आधार कार्ड में फर्ज़ीवाड़ा कर निकाय चुनाव में फर्ज़ी वोट डाले जाने का खुलासा करते हुए फर्ज़ीवाड़ा करने वाले मास्टरमाइंड और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने धारा 419/420/ 171-डी के तहत तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि गुरुवार को कछौना-पतसेनी नगर पंचायत के लिए वोट पड़ रहे थे। पुलिस को खबर लगी कि जनता इंटर कालेज में आधार कार्डों में फर्ज़ीवाड़ा कर फर्ज़ी वोट डाले जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने वहां चौकसी और बढ़ा दी। इसी बीच मोहम्मद अकील पुत्र मोहम्मद बन्ने निवासी नई कालोनी कछौना और अमन अवस्थी पुत्र दिलीप कुमार अवस्थी निवासी परौली कुरसठ थाना माधौगंज को रोक कर पूछताछ की। पहले तो अकील ने अपना नाम छम्मू पुत्र सिराजुद्दीन और अमन ने अपना नाम बिजेंद्र कुमार मिश्रा पुत्र अखिलेश कुमार मिश्रा बताया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो दोनों ने सच्चाई उगद दी। उन्होंने बताया कि वहीं सामने कुर्सी पर बैठे रामजी गुप्ता पुत्र सुरेश कुमार गुप्ता निवासी पतसेनी देहात की तरफ इशारा करते हुए बताया कि वहीं आधार कार्डों में संशोधन के नाम पर फर्ज़ीवाड़ा कर रहा है। पुलिस ने रामजी गुप्ता को भी पकड़ लिया। उसके पास से बाहर के 84 और नगर के 26 आधार कार्डों के अलावा ई-श्रम कार्ड, डीएल, मतदाता पर्ची और हार्ड डिस्क बरामद की है। कछौना कोतवाली में तैनात एसएसआई दिनेश कुमार यादव की तहरीर पर फर्ज़ीवाड़े का मास्टरमाइंड रामजी गुप्ता के अलावा मोहम्मद अकील व अमन अवस्थी के खिलाफ धारा 419/420/ 171-डी के तहत मामला दर्ज करते हुए उसकी जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post