रिपोर्ट- संजय मिश्रा

कछौना\हरदोई। क्षेत्र के समसपुर गांव में मंदिर के पड़ोस में करीब 70 साल से कच्चे मकान में एक परिवार रहता है। कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण महिला किरण देवी के द्वारा मकान को बनवाने को लेकर काम शुरू कराया गया। काम शुरू होते ही ग्राम प्रधान अनूप कुमार गांव वालों को भेजकर मकान बनने से रोक दिया। उसने कहा यह मकान अवैध जगह में बन रहा है जबकि महिला का कहना है मेरे ससुर 70 वर्ष इसी जगह पर रह रहे हैं उनके देहांत हो जाने के बाद मैं और मेरा पति यही रहते हैं। महिला ने बताया मकान रुकवाने के लिए हमारे खिलाफ कछौना थाने में शिकायत की गई, संडीला तहसील में शिकायत की गई और मुकदमा भी किया गया। 

जिसको माननीय न्यायालय के द्वारा मुकदमे को खारिज कर दिया गया। संडीला एसडीएम के द्वारा जांच कराई गई, जिसमें लेखपाल ने पाया जिस जगह पर किरण देवी का परिवार रहता है वह पूरी तरीके से वैद्य और सही है।  कछौना थाने हल्का दरोगा के द्वारा जांच की गई उन्होंने रिपोर्ट में लिखा जिन का परिवार 50 वर्षों से उसी जमीन पर रह रहा है जिसको प्रधान पुराने लोगों के द्वारा अवैध बताया गया है। पुलिस ने बताया जांच रिपोर्ट में गांव वालों ने बताया कि उनका परिवार 50 वर्षों से मंदिर के पड़ोस में रह रहा है और पूजा-अर्चना भी करता है। मंदिर पर महिला ने आरोप लगाया गांव के प्रधान अनूप कुमार का कहना है हमें ₹200000 दो नहीं तो मकान नहीं बनने देंगे शराब ठेके पर सेल्समैन सुनील कुमार गांव के लड़कों को दारू पिलाकर मेरे घर पर गाली गलौज करने के लिए भेजते हैं और हमें जानमाल की धमकी देते हैं और कहते हैं जमीन खाली कर दो वरना बहुत पछताओगे और मेरी जमीन खाली करवाने के लिए तरह तरह का लालच भी देते हैं कहते हैं मंदिर के पड़ोस में जगह खाली करो और दूसरी जगह हम तुम्हारे लिए आवास भी दे देंगे यहां ।बनाओगे तो तुम्हें ₹200000 देने पड़ेंगे अगर नहीं दोगे तो मकान नहीं बनने देंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post