• ईमानदारी, कर्मठता, समयबद्वता एवं निष्पक्षता पूर्ण सम्पन्न करायें मतगणना:-ए0पी0 सिंह

हरदोई। रसखान प्रेक्षागृह में मतगणना कार्मिकों के अन्तिम दिन के प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजय प्रताप सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों की मतगणना के लिए सभी प्रवेक्षक, सहायक तथा चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी आदि 13 मई 2023 को नगरीय निकाय में हुए मतदान की मतगणना हेतु प्रत्येक दशा में प्रातः 06 बजे अपनी तहसील में पहुंच कर उपस्थिति दर्ज करायें और सभी औपचारिकतायें पूर्ण करते हुए हर-हाल में प्रातः 08 बजे मतगणना प्रारम्भ कर दें। उन्होने कहा कि मतगणना में अनुस्थित कार्मिकों के विरूद्व 13 मई को ही एफ0आई0आर0 कराते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने कहा कि मतगणना केन्द्र के अन्दर कोई भी प्रत्यासी, एजेण्ट, मतगणना प्रवेक्षक, सहायक तथा अन्य कर्मचारी किसी प्रकार का मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेगें और मतगणना पूरी होने तक कोई भी मतगणना कार्मिक किसी प्रत्यासी एवं एजेण्ट आदि से बात नहीं करेगें तथा वैध व अवैध मतों के सम्बन्ध में आर0ओ0 का निर्णय मान्य करें और प्रवेक्षक के मार्ग दर्शन में मतगणना पूरी ईमानदारी, कर्मठता, समयबद्वता एवं निष्पक्षता पूर्ण सम्पन्न करायें। उन्होने कहा मतपेटी खोलने से पहले उपस्थित प्रत्यासी एवं एजेण्टों को मतपेटी लगी सील आदि दिखाकर संतुष्ट करते हुए अध्यक्ष एवं सदस्य पदो के  मतपत्रों की 50-50 की गड्डी बनायें और मत पत्रों की गिनती पूरी सावधानी के साथ करें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरो ने मतगणना कार्मिकों को मतगणना कार्य की सम्पूर्ण जानकारी विधिवत दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post