हरदोई। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ऋृचा गुप्ता ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण (ट्राईसाइकिल, ब्लांइड स्टिक, बेत, बैशाखी, व्हील चेयर, कान की मशीन हाथ-पैर इत्यादि) प्रदान किये जाने हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जाता है। 

उन्होंने कहा है कि ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंगों/सहायक उपकरणों की आवश्यकता है, वे विभाग की वेबसाइट http//divyangjanup.upsdc.gov.in  पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने हेतु दिव्यांगता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटों, आयु प्रमाण पत्र, पहचान पत्र वोटर आईडी आधार, दिव्यांगता प्रमाण पत्र यू0डी0आई0डी0 कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा उपकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति होना अनिवार्य है।

Post a Comment

Previous Post Next Post