हरदोई। अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0 एस0के0 मिश्रा ने बताया है कि कलेक्ट्रेट परिसर में प्रस्तावित नवीन मीटिंग हॉल के निर्माण हेतु चयनित भूखण्ड/भूमि का स्थलीय निरीक्षण कराते हुये स्थल पर बने आवासीय/अनाआवासीय भवनों को निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया है कि भवन का हास मूल्य, भवन को तोड़ने की अनुमानित लागत, भवन को तोड़ने से प्राप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य, भवन से प्राप्त प्रयोज्य सामग्री का अनुमानित मूल्य, भवन के अवशेष मलवे को हटाने की अनुमति लागत अवशेष लागत मूल्य तथा उपरोक्तानुसार प्राप्त प्रयोज्य सामग्री की कुल लागत का मूल्याकन कर लिया गया है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस मे कार्यालय नजारत कलेक्ट्रेट मे सम्पर्क कर सकते है।
Post a Comment