• गणना पर्यवेक्षक तथा गणना सहायकों को किया गया प्रशिक्षित

हरदोई। नगरीय निकाय निर्वाचन की मतगणना को लेकर चल रही तैयारी के अंतर्गत रसखान प्रेक्षागृह में मतगणना पर्यवेक्षक तथा मतगणना सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मत पत्रों को मत बेटिका से बाहर निकालते समय कोई मतपत्र इधर-उधर ना होने पावे। 

एक मतदान स्थल पर एक से अधिक मतपेटिकाएं  प्रयुक्त हुई हो तो उन्हें मतगणना मेज पर एक साथ रखे जाने ,उनकी गणना एक साथ करने तथा मतपत्र लेखा प्रारूप 30 भी दिए जाने के अलावा एकमत पेटी में सदस्य, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के मतपत्र अलग-अलग रंग के होने के कारण मतपत्रों को रंग के आधार पर अलग-अलग छांटकर उल्टा रखते हुए 50 - 50 की गड्डियां बनाई जाएंगी तथा यदि 50 से कम मतपत्र बचते हैं तो उसकी एक गड्डी अलग बनाई जाएगी और उस पत्र पर मतपत्रों की संख्या लिखी जाएगी। 

उप जिला अधिकारी सदर स्वाती शुक्ला ने गणना पर्यवेक्षकों को बताया कि निष्पक्षता, कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता, सुचिता व समयबद्धता पंचसूत्र का मतगणना के दौरान पालन किया जाए। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी ए पी सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post