हरदोई। पाली कस्बे की सर्राफा मार्केट में एक दबंग महिला ने सर्राफा कारोबारी को चप्पल से पीट दिया। पति को बचाने आई उसकी पत्नी को भी दबंग महिला ने पीटा है। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वायरल वीडियो की जानकारी करने पर पता चला कि पाली कस्बे की सर्राफा बाजार में निक्की रस्तोगी की सर्राफा की दुकान है। सोमवार शाम को उनकी दुकान पर मोहल्ला काजी सराय निवासी एक महिला आई हुई थी, बताया गया कि लेन देन को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
जिसके बाद दबंग महिला ने सर्राफा कारोबारी निक्की रस्तोगी की चप्पल से पिटाई कर दी। बचाने आई उसकी पत्नी से भी दबंग महिला ने मारपीट की। पूरी घटना सर्राफा कारोबारी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित दंपति ने पाली थाने में महिला के विरुद्ध तहरीर दी है। वहीं आरोपी महिला के पति ने बताया है कि निक्की रस्तोगी पर उनके 12 लाख रुपए हैं। जिसको मांगने को लेकर उनकी पत्नी गई हुईं थी। निक्की रस्तोगी बार-बार मांगने पर भी उनकी उधारी नहीं चुका रहे हैं। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पाली कस्बे में सर्राफा दंपति से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उधारी मांगने को लेकर विवाद सामने आया है। पाली पुलिस को तहरीर प्राप्त हुई है, मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment