• बनाए गए वीडियो के फुटेज बयां कर रहें हैं सारी हकीकत

हरदोई। दावत के दौरान टेंट हाउस के ठेकेदार की हरकत के चलते काफी बवाल हुआ। टेंट हाउस के मज़दूरों ने दावत में शामिल मेहमानों से ही मारपीट नहीं की बल्कि विदाई के लिए आए दुल्हन के मायके वालों पर भी हमलावर हो गए और उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया।इस बीच किसी ने वीडियो बना लिया।जिसके फुटेज सारी सच्चाई बयां कर रहें हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में जो कहा गया है,उसे सुन कर कहा जा रहा है कि पुलिस को गुमराह किया गया है।

बताते चलें कि कि 3 मई की रात में कोतवाली शहर के मोमिनाबाद निवासी सगीर अहमद के बेटे साहिल की शादी की दावत थी। जामा मस्जिद के अहाते में दावत चल रही थी। उसी बीच दूल्हे के बड़े भाई रज़ी ने टेंट हाउस के ठेकेदार मोहम्मद शोएब पुत्र अनवर शफी निवासी गौरीनगर से शाकाहारी काउंटर न होने की बात कही। बस इसी बात पर शोएब मेहमानों के सामने रज़ी को उल्टा-सीधा कहने लगा। इतना ही नहीं उसने वहां काम कर रहे सारे वेटरों को वहां से हटा दिया, जिससे दावत में बद्-इंतज़ामी हो गई। दूल्हे के घर वालों ने टेंट हाउस के ठेकेदार से इज़्ज़त की लाज रखने का हवाला दिया, लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ, बल्कि उसने वहां मारपीट शुरू कर दी। जिससे दावत में शामिल मेहमानों में भगदड़ सी मच गई। उसी बीच दुल्हन की विदाई के लिए उसके मायके वाले वहां पहुंच गए, बवाली उनके ऊपर न सिर्फ हमलावर हुए बल्कि उनकी गाड़ी पर पथराव कर उसका शीशा तोड़ दिया। उसी बीच किसी ने वीडियो बना लिया,उस वीडियो के फुटेज सारी सच्चाई बयां कर रहे हैं। जबकि शोएब ने पुलिस को गुमराह करते हुए जो तहरीर दी है उसमें कहा है कि रात के करीब 9 बजे उसने अपने पैसे मांगे, जिन्हें देने के लिए रज़ी ने टाल-मटोल किया और फिर उसे और उसके पिता को मारा पीटा,साथ ही तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने दी गई तहरीर पर दूल्हा साहिल,उसके पिता सगीर अहमद व बड़े भाई रज़ी के अलावा मुन्ना टायर,राजू,अमन,मुंशी, चांद बाबू और आशू के खिलाफ धारा 34/323/427/504/506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post