हरदोई। कार और ई-रिक्शा के आपस में टकराने से उस बीच उधर से निकल रही बाइक चपेट में आ गई। जिससे बाइक सवार बाप-बेटे की मौत हो गई। वहीं कार और ई-रिक्शे पर सवार कई लोग ज़ख्मी हो गए। इस तरह का हादसा गुरुवार की सुबह लोनार थाने के देवपुर-दुलारपुर के बीच होना बताया जा रहा है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
बताया गया है गुरुवार की सुबह देवपुर-दुलारपुर के बीच एक कार और ई-रिक्शे में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस बीच उधर से निकल रही बाइक उनकी चपेट में आ गई। जिससे बाइक सवार 40 वर्षीय अमरेश कुमार पुत्र उदयप्रताप निवासी निबऊ नगला थाना अल्हागंज ज़िला शाहजहांपुर और उसके 14 वर्षीय पुत्र सार्थक की की मौत हो गई। जबकि हरपालपुर थाने के कैखाई निवासी 50 वर्षीय राममूर्ति पुत्र बचान व दुलारपुर निवासी 50 वर्षीय सिद्धनाथ पुत्र खेमकरन के अलावा ई-रिक्शा सवार कई लोगों के ज़ख्मी होने की खबर है। हादसे का पता होते ही वहां पहुंची एम्बुलेंस-108 सभी को ले कर सीएचसी पहुंचीं। जहां से राममूर्ति और सिद्धनाथ को मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया है। पुलिस हादसे के बारे में जांच-पड़ताल कर रही है।
Post a Comment