हरदोई। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम गुलामऊ हरदोई में किया गया। जिसमे अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मई को अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य वर्तमान में दुनिया भर में हर साल लगभग 70 लाख से अधिक मौतें तंबाकू के सेवन से होती हैं इसको रोकने के लिए तंबाकू नियंत्रण कोटा या 2003 के तहत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान उसे खुलेआम तंबाकू से संबंधित सामग्री बेचने पर कार्रवाई की जाती है इसमें जुर्माना व सजा दोनों का प्रावधान है।
इसलिए हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए तंबाकू का त्याग कर देना चाहिए अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करें छोटे-छोटे बच्चों के सामने तंबाकू का सेवन ना करें ताकि बच्चों में धूम्रपान की आदत न पड़ सके शैक्षणिक संस्थानों के पास 100 गज की परिधि में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद का कार्य न करें साथ ही उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निशुल्क विधिक सेवाओं की के बारे में भी बताया ग्राम विकास अधिकारी रमेश वर्मा ने लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र , परिवार रजिस्टर बनवाए जाने के संबंध में भी जानकारी दी शिविर का संचालन लीगल एड क्लीनिक पीएलबी दिनेश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लिपिक अभिषेक अवस्थी, प्रधान प्रतिनिधि रतिभान वर्मा, पंचायत सहायक प्रतिनिधि सोनेलाल, परा विधिक स्वयंसेवक विवेक मिश्रा, सिराज मोहम्मद, विनय पाल सिंह, बबली सिंह शैलेंद्र द्विवेदी तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।
Post a Comment