टड़ियावां। मिनी स्टेडियम की सुरक्षा के लिए वहां बाउंड्री पर लगाए गए लोहे के एंगिल चोरी कर लिए गए। पुलिस ने प्रधान की तहरीर पर वहीं गांव के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

.

टडियावां थाने के ग्राम पंचायत अहिरोरी में बनाए गए मिनी स्टेडियम की सुरक्षा के लिए उसकी बाउंड्री पर लोहे के 185 एंगिल लगावाए गए थे। प्रधान यादवेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया था।उसकी बाउंड्री पर लोहे के एंगिल लगवा कर तार लगवाए गए थे। लोहे 185 एंगिल चोरी हो गए। तहरीर में गांव के दिलीप उर्फ करिया पुत्र होरी लाल कश्यप व सीटू पुत्र जगदीश के ऊपर चोरी करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने दिलीप उर्फ करिया और सीटू के खिलाफ धारा 379 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच एसआई धीरेंद्र कुमार यादव को सौंपी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post