अम्बरीष सक्सेना 

विशेष लेख। नवसृजित नगर पंचायत पथरदेवा के अध्यक्ष पद के चुनाव में सपा, बसपा, भाजपा और एक निर्दलीय प्रत्याशियों के रोमांचक मुकाबले में सपा के कमलेश उर्फ क्रांति सिंह ने 23 मतों से जीत दर्ज की। उनकी साइकिल पहले पिछड़ने के बाद मतगणना ख़त्म होते होते सरपट दौड़ गई। वे अपने निकटतम प्रत्याशी बसपा के अजय मद्धेशिया को पछाड़ दिया। यहां से भाजपा प्रत्याशी डा. विंध्याचल मद्धेशिया और निर्दल भोला तिवारी थोड़े-थोड़े मतों के अंतर से तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।

नवसृजित पथरदेवा नगर पंचायत की कुल आबादी 20800 है, जिसमें 11200 पुरुष और 9600 महिलाओं की संख्या शामिल है। प्रदेश सरकार के कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही का गृह ब्लॉक होने के चलते इस सीट का चुनाव काफी हाईप्रोफाइल हो गया था। दूसरी तरफ पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी भी इस सीट पर सपा कन्डीडेट को जीत दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत छोंक दिए थे। शनिवार को देर शाम तक चली यहां की मतगणना क्रिकेट के टी ट्वेंटी मुकाबले जैसे था। हर वार्ड की गिनती के बाद यहां चुनावी नतीजा बदलता रहा, जिसके चलते प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की सांसें पूरे दिन अटकी रही। एक समय तो बसपा प्रत्याशी के जीत की बधाइयां सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। किन्तु कुछ देर बाद भाजपा के डा.विंध्याचल मद्धेशिया के बढ़त होने की सूचना मिलने लगी। बीच-बीच में निर्दल भोला तिवारी भी दमदारी से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे। अंतत: लुका छिपी की खेल के जैसे बदलते चुनावी नतीजे के बीच सपा कन्डीडेट की साइकिल ने सरपट दौड़ कर सबको पीछे छोड़ दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post