• वरिष्ठ बांट-माप अधिकारी बोली, उन्हें नहीं है ऐसी कोई जानकारी

हरदोई। बांट-माप कर्मी बता कर किस तरह से घूम-घूम कर वसूली की जा रही है,उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुहर लगाने के नाम पर खुली वसूली किए जाने के बारे में जब वरिष्ठ बांट-माप अधिकारी मीनू तिवारी से बात की गई,तो उनका कहना था कि फिलहाल उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है, फिर भी जांच कराएगी।

मामला टड़ियावां की हरिहरपुर बाज़ार का है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाइक पर सवार दो लोग एक दुकान के सामने आ कर रुके, हाथ में डायरी पकड़े हुए युवक दुकानदार के पास पहुंचा और उसे खुद को बांट-माप कर्मी बताया और मुहर लगाने की बात कही। मुहर लगाने के बदले 16 सौ रुपये लिए और 14 सौ की रसीद दी। पूछने पर बांट-माप कर्मी आग बबूला हो गए। दुकानदार और वहां पहुंचे लोगों के बीच खूब नोंकझोंक भी हुई,जो वायरल वीडियो में सुनाई दे रही है।इस बारे में दुकानदार अजय कुमार,बदन सिंह,सोनू रस्तोगी,अभिलेख, प्रमोद कुमार और विवेक कुमार आदि का कहना है कि ऐसा होता ही रहता है।मुहर को मोहरा बना कर खुली वसूली की जाती है,माना अगर कोई टोंका-टाकी करता है तो उसे चालान का खौफ दिखाया जाता है। इस बारे में वरिष्ठ बांट-माप अधिकारी मीनू तिवारी का कहना है कि उन्हें पहले तो ऐसी कोई जानकारी नहीं है और अगर कुछ है तो उसकी जांच करा कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post