- सुरसा क्षेत्र में फांसी पर लटकते मिले दो शव
हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर दो युवकों के शव फांसी पर लटकते मिले।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के जरऊवा निवासी हरिकरन पुत्र रामचरन परिवार सहित सांडी क्षेत्र के हाथा गांव निवासी अपने साढू के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।पत्नी चद्रावंती ने बताया की रात को किसी बात को लेकर आपस में बातचीत हो गई। जिसके बाद हरिकरन बाहर चले गए।जब वह काफी देर तक वापस नही आए तो उनकी तलाश की गई।
गुरुवार सुबह सुरसा थाना क्षेत्र के झाबर हाथा गांव के पास मार्ग मार्ग किनारे पेंड से हरिकरन का शव फांसी लटकता देखा गया।परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हरिकरन के तीन पुत्री व दो पुत्र है।दूसरी घटना थाना क्षेत्र के ही देवरिया गांव की है।जहां पर गांव निवासी शिवसागर पुत्र राधेश्याम का शव गुरुवार सुबह गांव निवासी पासीराम के बाग में लटकता देखा गया।सुबह पासीराम बाग की ओर गए तो घटना की जानकारी हुई।शिवसागर के भाई छोटेयादव ने बताया की शिवसागर अविवाहित थे।वह खेतीबाड़ी व मजदूरी करते थे।करीब दस दिन पहले ही मजदूरी के लिए दिल्ली गए थे और दो दिन पहले ही वह वहां से वापस गांव चलें आए।कुछ दिनों से शिवसागर मानसिक रूप से कुछ परेशान थे।जिस कारण ही उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Post a Comment