- अभी कुछ दिन पूर्व भी लगभग एक दर्जन गोवंश के शव बरामद होने की खबर प्रकाशन हुई थी
- ब्लाक पिहानी का मामला
शाहाबाद/हरदोई। तहसील शाहाबाद के ब्लाक पिहानी की ग्राम पंचायत कोरी गांव का एक मामला सामने आया है जो दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है आपको बता दें ग्राम पंचायत कोरी गांव में पशु आश्रय स्थल एक जंगल में गांव से काफी दूर बना हुआ है वहां पर पशुओं के लिए खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है ग्रामीणों की शिकायत पर जब पत्रकारों ने अभी कुछ दिन पूर्व पशु आश्रय स्थल के अंदर जाकर देखा तो वहां की दयनीय स्थिति सामने आई थी और तो और कई जगह गड्ढे एडवांस में खुदे पड़े हुए थे और ग्राम प्रधान की निर्दयता सामने आई जो गोवंश भूखों से प्यास से तड़प कर मर जाते थे उनको उसी गड्ढे में डाल दिया जाता है जिन्हें चील कौवे नोच नोच कर खाते थे जो इस घटना को शर्मसार करते हैं।
आज पुनः अड़ोस पड़ोस के खेतों में काम करने बालो ने सूचना दी कि आश्रय स्थल से काफी बदबू आ रही है जिस पर पत्रकारों की टीम ने मौके पर जाकर देखा की शव कही गड्ढे में पड़ा है कोई पानी के अंदर पड़ा हुआ है और कुछ तो एक ढेली पर रखे हुए थे जैसे ही प्रधान को पता चला कि पत्रकारों की टीम मौके पर पहुंची है तो प्रधान ने आनन-फानन में इधर उधर पड़े शवों को एक गड्ढे में डलवाने का काम किया जो सारी घटना उक्त कैमरे में कैद हो गई ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा जो पैसा आता है उसको ग्राम प्रधान अनीता देवी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की मिलीभगत से जमकर घोटाला होता है और आश्रय स्थल में गोवंश तड़प तड़प कर मरने को मजबूर है ऐसे शव पड़े हुए हैं कुछ तो इतने पुराने हो गए हैं कि उनकी सिर्फ हड्डियां ही दिखाई दे रही हैं उनके ऊपर जिम्मेदारों ने मिट्टी डालकर दफनाने तक का भी काम नहीं किया है अब देखना यह होगा खबर प्रकाशन होने के बाद जिम्मेदार क्या कार्रवाई करते हैं इस संबंध में जब पत्रकार द्वारा खंड विकास अधिकारी से वार्ता की गई तो तो खंड विकास अधिकारी अपनी टीम के साथ गौशाला पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और मौका पर मृत अवस्था में कई गोवंश मृत अवस्था में पड़े हुए थे उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया कहा कि ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करूंगा कि भविष्य में याद रखेंगे लेकिन सोचना यह होगा कि वास्तव में क्या खंड विकास अधिकारी ऐसी कार्रवाई कर पाएंगे या उनके दावे हवा-हवाई साबित होते हुए नजर आएंगे।
Post a Comment