हरदोई। बजरंग दल मंगलवार को देशभर में कुमति निवार सुमति के संगी सामूहिक श्री हनुमान चालीसा के माध्यम से हनुमत शक्ति का व्यापक जन जागरण कर कांग्रेस सहित आतंकियों के पैरोकार अन्य संगठनों व देश विरोधी हिंदू द्रोही मानसिकता वालो की सद्बुद्धि हेतु भगवान बजरंगबली का आवाहन किया। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय निर्देशानुसार हरदोई जिले के प्रत्येक प्रखंड में हनुमान चालीसा का पाठ सैकड़ों स्थानों पर किया गया। इसी क्रम में हरदोई में जिला संयोजक बजरंग दल ऋषभ अग्निहोत्री के नेतृत्व में बालाजी मंदिर ( खेतुई ) और राम जानकी मंदिर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशीष माहेश्वरी (जिलाध्यक्ष विहिप), विशिष्ट अतिथि नागेंद्र दास जी, मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत सह संयोजक बजरंग दल मान महेंद्र उपस्थित रहे। मान महेंद्र ने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र और उसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र अनेक राज्यों के कांग्रेसी व कुछ अन्य हिंदू विरोधी नेताओं द्वारा बजरंग दल को प्रतिबंधित करने व देशभक्त संगठन की तुलना पीएफआई जैसे देशद्रोही ,आतंकी व हिंसक संगठन से करना बहुत ही अपमानजनक है । हिंदू समाज निश्चित रूप से इस तरह के अपमान का लोकतांत्रिक सबक सिखाएगा।
उन्होंने कहा कि सारे नेताओं को क्या नहीं दिखता है कि बजरंग दल देश भर में गौ रक्षा ,कन्या रक्षा, रक्तदान, मठ मंदिर व धर्म रक्षा के साथ धर्मांतरण रूप में जैसे अनेक प्रकार के सेवा कार्य में लगा हुआ है?? बजरंग दल द्वारा एक बार हनुमत शक्ति जागरण ने श्रीराम जन्म भूमि को मुक्त करा दिया। एक दिवसीय इसी जागरण ने रामसेतु को बचा लिया। इसी हनुमान चालीसा के अपमान ने महाराष्ट्र सरकार को गिरा दिया। और अब यही बजरंग दल के बजरंग बाण कांग्रेस की संपूर्ण लंका को जला देंगे।
इस अवसर पर जिला कार्याध्यक्ष मोहित जी , जिला मंत्री गौरव जी , कैलाश जी, सीतू जी, राहुल दीक्षित जी ,रवि जी सुशील द्विवेदी जी, हिमांशु गुप्ता जी , नागेंद्र जी, सौरभ मिश्रा , राघवेंद्र , सुयश आदि सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Post a Comment