- पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ,एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह व सीओ कुमारी के साथ कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी भारी पुलिस के बल के साथ पहुंचे घटनास्थल
नवनीत कुमार राम जी\पिहानी। कस्बे के बड़ा चौराहा पर पंजाब नेशनल बैंक के बीसी संचालक रामवीर पुत्र थानेश्वर सिंह निवासी हुल्लापुर सरेहजू मंगलवार रात्रि 7:30 बैंक बंद कर घर वापस जा रहा था। महेलिया चौराहा के निकट सरेहजू रोड पर तीन बाइक सवारों ने रामवीर से तमंचे के बल पर रुपयों भरा थैला लूट लिया। तीनों लुटेरे महुआ हार बगिया के निकट अपनी बाइक छोड़कर भाग गये। पीड़ित ने 112 पर 8:05 पर सूचना दी। सूचना पहुंचते ही पियानी पुलिस तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल पहुंची। पुलिस के अनुसार लूट करने वाले आसपास गांव के ही है।
महेलिया खेड़ा सरेहजू रोड घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी,एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह, व सीओ शिल्पा कुमारी
Post a Comment