नवनीत कुमार राम जी

पिहानी। कस्बे पिहानी के प्रसिद्ध शिव मंदिर भूरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नेवादा नेरी सीतापुर के बालाजी मंदिर के पुजारी अशोकानंद गिरि महाराज 14 मई को  बर्फ पर बैठकर तपस्या करेंगे। वह  जनकल्याण के लिए तपस्या करेंगे। इसके साथ ही  वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि विधान से हवन पूजन आरती भी होगी। बाला जी के भक्त अशोक अवस्थी ,जीतू हलवाई, पूर्व सभासद राजीव गुप्ता, आनंद वैश्य, सोनू अवस्थी आदि लोगों ने कार्यक्रम आयोजित किया। 

महंत अशोकानंद महाराज ने मंदिर में बर्फ बैठकर तपस्या करेंगे। वह करीब डेढ घंटे बर्फ पर बैठ कर तपस्या करते है। कस्बा के लोगों और भक्तों के कल्याण के लिए उन्होंने हवन पूजन भी होगा। बाबा ने इस दौरान भक्तों को पुष्प और प्रसाद भी करेंगे।  नेवादा नेरी स्थिति मंदिर के पुजारी अशोकानंद गिरी महाराज ने बताया कि खेत की जुताई करते समय उन्हें हनुमान जी की मूर्ति मिली थी। रात में बालाजी महाराज ने उन्हें स्वप्न दिया कि वह पूजा अर्चना करें। मंदिर का निर्माण कराएं। अशोकानंद गिरि जी ने लगातार बालाजी महाराज की पूजा करते हुए नेवादा में बालाजी का विशाल मंदिर भक्तों के सहयोग से बनाया। यहां हर दिन दर्शन के लिए मंदिर खुला रहता है। मंगलवार को यहां मेला भी लगता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post