कछौना\हरदोई। लगभग दो माह पूर्व तेज बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसल तबाह हो गई थी। शासन से फसल नुकसान के लिए राजस्व कर्मियों से स्थलीय निरीक्षण कराया गया था। जिसमें ग्राम सभा महरी के राजस्व कर्मी द्वारा काफी अनियमितताएं बरती गई। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान आशीष कुमार ने जिला अधिकारी से की, ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि राजस्व कर्मी ने अपने सहयोगी दलालों से सर्वे कराया, जिससे ग्राम सभा के काफी प्रभावित किसान हुए फसल के नुकसान से वंचित हो गए, मनमाने तरीके से मुआवजा का लाभ वितरण किया गया। 

जिसमें लेखपाल ने अपने सहयोगियों से मुआवजा प्राप्त किसानों से जमकर अवैध वसूली की है। जिससे ग्राम सभा में किसानों में काफी आक्रोश है। किसानों ने बताया जिन किसानों ने सुविधा शुल्क दिया, राजस्व कर्मी उन्हीं किसानों के कागज जमा किए, जिसके कारण सैकड़ों प्रभावित किसान मुआवजा पाने से वंचित हो गए। राजस्व कर्मी की कार्यशैली अच्छी नहीं है। वह बिना सुविधा शुक्ल लिए कोई कार्य नहीं करता है, कभी कबार क्षेत्र में आने पर नशे में धुत रहता है। जिसके कारण अधिकांश सार्वजनिक भूमि पर लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। जिला अधिकारी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी सण्डीला को जांच कर दोषी लेखपाल पर कार्यवाई का निर्देश दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post