माधौगंज\हरदोई। माधौगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत शुक्लापुर भगत के मजरा कौड़ियापुर में पिछले 16 दिनों से 20 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया। रविवार को केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में फौलाद क्रिकेट टीम हुमायूंपुर ने ससेंड़ा की टीम को चार विकेट से हराया। कुल 15 ओवर के मैच में फौलाद क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल गुप्ता ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी ससेंड़ा क्रिकेट टीम 13.3 ओवर में ऑल आउट होकर प्रतिद्वन्दी टीम को 59 रनों का लक्ष्य दिया। 

जिसको पूरा करते हुए दूसरी टीम के खिलाड़ियों ने 12.3 ओवर में छह विकेट खोकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। क्रीड़ा आयोजक आयुष वर्मा गब्बू ने दिनों टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। विजेता टीम के कप्तान को ट्राफी सहित 8888 रूपए की चेक प्रदान की वहीं उपविजेता टीम के कप्तान अर्चित व खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। मैन ऑफ द सीरीज बबलू, मैन ऑफ द मैच सोनू रहे फौलाद टीम के खिलाड़ी सोनू गुजराती, रितुल,दुल्ली फरमान, मनमोहन, गौरव, अक्षांश, अमित ठाकुर, विदित, सुधीर, रमेश, पिंकू, रिंकू, अनूप रितेश,व ससेंडा टीम,रामलखन, इरफान,कैप, फरमान,गुरुबक्स,अमित,सौरभ,बादल,यूबेश फैहाद, तथा एम्पायर बबलू व लाखा, कमेंट सदस्य मुलायम सिंह, सूरज ,पुनीत,ज्ञानू, व हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post