हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गत दिवस डूडा की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आवासों का टीम बनाकर सत्यापन कराने के निर्देश दिए। जियो टैगिंग के कार्य की नियमित समीक्षा की जाए। पीएम स्वनिधि की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर अवशेष लक्ष्य जल्द पूर्ण किया जाए।
शाहाबाद नगर पालिका की खराब प्रगति को लेकर उन्होंने नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि स्वनिधि योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायें। प्रमुख विभागों के स्टाल लगाए जाएं। हरदोई के प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड के स्टॉल लगवाए जाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment