हरदोई। भक्त प्रह्लाद की जन्मस्थली जहां पर दो दो बार भगवान श्री हरि ने अवतार लिया ऐसे हरदोई जनपद के ब्लॉक सुरसा की ग्राम पंचायत कमरौली जानकीक में चल रहे नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ में प्रधान कमरौली हर्षित द्विवेदी ज्ञानू द्वारा वृन्दावन से पधारे यज्ञाचार्य स्वामी सरोजाचार्य जी महाराज, आचार्य गणेश शास्त्री,आचार्य अजय शास्त्री,आचार्य अनूप शास्त्री,आचार्य आलोक शास्त्री,आचार्य सार्थक शास्त्री,आचार्य सुधाकर शास्त्री एवं आचार्य सुधाकर शास्त्री की उपस्थिति एवं निर्देशन में निशुल्क 24 बटुकों मयंक द्विवेदी पुत्र कौशल किशोर द्विवेदी,अंश द्विवेदी पुत्र हर्षित द्विवेदी,वंश द्विवेदी पुत्र धर्मेन्द्र द्विवेदी, अच्छ द्विवेदी पुत्र नागेन्द्र, उत्कर्ष पुत्र शैलेन्द्र,सत्यम दीक्षित पुत्र रमाकांत,शिवम पुत्र रमाकांत दीक्षित, राम गोपाल दिक्षित पुत्र श्रीकांत दीक्षित, राजा बाबू अग्निहोत्री पुत्र लक्ष्मी नारायण, श्याम बाबू अग्निहोत्री पुत्र लक्ष्मी नारायण, नितिन द्विवेदी पुत्र हरिवंश, विशाल दिक्षित पुत्र देवेंद्र अंशुल तिवारी पुत्र सुरेंद्र , अंकित तिवारी पुत्र वीरेंद्र , अमित तिवारी पुत्र वीरेंद्र , शिवम पुत्र राम मोहन , मुकेश तिवारी पुत्र चंद्र किशोर, वृत्तिक द्विवेदी पुत्र श्रीकांत, हरिओम मिश्रा पुत्र आजेंद्र मिश्र, प्रबल दीक्षित पुत्र मुनेंद्र दीक्षित, वंश आनंद शुक्ला पुत्र अखिलेश शुक्ला एवं शिवम पुत्र राम प्रकाश तिवारी आदि का सामूहिक उपनयन संस्कार वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। 

इस अवसर पर ग्रहशांति यज्ञ, गुरुपूजन, मंत्रदीक्षा, दण्डधारण एवं भिक्षाटन के विधान आचार्यों के निर्देशन में संपन्न किये गए। इस अवसर पर बटुकों के माता-पिता एवं  परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही उपनयन को शास्त्रों में द्विज का दूसरा जन्म भी माना गया है। इस अवसर पर कौशल किशोर द्विवेदी,संजय शुक्ला, धर्मेन्द्र द्विवेदी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post