हरदोई। उपक्रीड़ाधिकारी रंजीत यादव ने बताया है कि खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 का आयोजन 25 मई से 03 जून 2023 तक प्रदेश के जनपद लखनऊ, गौमतबुद्वनगर, वाराणसी, गोरखपुर एवं दिल्ली में किया जा रहा है। खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 लॉन्च सेरेमनी (लोगों, एन्थम, जर्सी, मशाल) 05 मई 2023 को प्रातः 09 बजे जुपिटर हाल इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर लखनऊ पर आयोजित की गयी है।
इस लॉन्च सेरेमनी के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ व मंत्री युवा मामले खेल और सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार अनुराग ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री गृह व युवा मामले और खेल भारत सरकार निसिथ प्रमाणिक तथा मंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार गिरीश चन्द्र यादव के कर कमलों द्वारा मशाल प्रज्वलित कर रवाना की गयी। लॉन्च सेरेमनी के अवसर पर खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रदेश के 04 रूट पर मशाल रैलियां मुख्यमंत्री द्वारा रवाना की गयी।खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 की लॉन्च सेरेमनी का सजीव प्रसारण स्पोर्टस स्टेडियम हरदोई मे प्रातः 09 बजे से 12 बजे तक सभी खिलाड़ियों को एल0ई0डी टी0वी0 पर दिखाया गया। इस अवसर पर खेल विभाग के खिलाड़ियों सहित प्रशिक्षक एवं कर्मचारी तथा युवा कल्याण विभाग के अधिकारी, मंगल दल तथा नेहरू युवा कल्याण के अधिकारी कर्मचारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहें।
Post a Comment