हरदोई। अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन अमित मोहन प्रसाद की अध्यक्षता मे 21 से 25 सितम्बर 2023 को होने वाले यू0पी0 इन्टरनेशनल ट्रेड शो के प्रथम संस्करण के सम्बन्ध मे वर्चुअल माध्यम से मीटिंग हुयी। उन्होंने कहा कि ट्रेड शो का आयोजन इण्डिया एक्सपों सेन्टर एण्ड मार्ट ग्रेटर नोएडा मे होगा। इस पांच दिवसीय आयोजन मे विभिन्न क्षेत्रों के निवेशक सम्मिलित होगें। इस अवसर उ0प्र0 की विलुप्त प्राय सांस्कृतिक विधाओं का भी प्रदर्शन किया जायेगा।
जिला स्तर पर उपायुक्त उद्योग सुनील त्रिपाठी, सहायक उपायुक्त ज्ञानेश्वर प्रसाद वर्चुअल माध्यम से बैठक मे शामिल हुये। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि यू0पी0 इन्टरनेशनल ट्रेड शो के माध्यम से रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होगें, तथा जनपद मे भी नये उद्योगों को प्रोत्साहन मिल सकेगा।
Post a Comment