हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक सौम्या गुरूरानी ने अवगत कराया है कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की मतगणना सम्पन्न कराने हेतु मतगणना कार्मिका का प्रशिक्षण स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में 09 से 11 मई 2023 तक दो पालियों में कराया जायेगा।

सीडीओ बताया कि 09 मई को प्रथम पाली में प्रातः 10 से दोपहर 1.30 बजे तक पार्टी संख्या 01 से 422 के मतगणना पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण होगा और द्वितीय पाली 02 से 5.30 बजे में पार्टी संख्या 423 से 844 के मतगणना सहायक, 10 मई को प्रथम पाली में 845 से 1266 तक मतगणना सहायक, द्वितीय पाली में 1267 से 1688 तक मतगणना सहायकों तथा 11 मई को प्रथम पाली में पार्टी संख्या 1689 से 2074 तक के चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों और 11 मई 2023 को ही द्वितीय पाली में 09 व 10 मई को प्रशिक्षण में छूटे सभी कार्मिकों को मतगणना प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये है कि प्रेक्षागृह के बाहर कम से कम दो सहज दृश्य स्थलों पर फ्लेक्श डिस्प्ले कराये और सीटों पर स्लिप चस्पा करायें तथा जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रशिक्षण में आने वाले मतगणना कार्मिकों की उपस्थित हेतु शीट प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मतगणना प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर की तैनाती करें। उन्होने प्रेक्षागृह की सफाई तथा पेय जल की व्यवस्था कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिये।

Post a Comment

Previous Post Next Post