कछौना\हरदोई। नगर पंचायत कछौना पतसेनी के नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज शुक्ला ने अपने प्रतिद्वंदी मैमूननिशा पत्नी वारिस मियां को 1013 मतों से पराजित कर भाजपा प्रत्याशी ने ऐतिहासिक जीत प्राप्त की। नगर पंचायत कछौना पटसेनी में कुल 13040 मतदाता है, जिसमें से 9507 मत पड़े थे, 72.91% मतदान रहा था। नगर निकाय चुनाव में 4 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। भाजपा प्रत्याशी राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज शुक्ला ने 3335 मत प्राप्त कर एतिहासिक जीत प्राप्त की। 

बसपा से मैमूननिशा ने 2322 मत प्राप्त कर दूसरा स्थान रहा। निर्दलीय प्रत्याशी विकास विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी को 1710 मत मिले, वह तीसरे स्थान पर है। निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश प्रसाद गुप्ता को 1600 मत प्राप्त हुए, वह चौथे स्थान पर रहें। वहीं 511 मत इनवेलिड (खराब) निकले, पूरे नगर के 35 मतदाताओं ने नोटा पर मतदान कर किसी प्रत्याशी को अपना मत नहीं दिया। भाजपा प्रत्याशी की इस ऐतिहासिक जीत से समर्थकों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज शुक्ला ने कहा नगर पंचायत को आदर्श नगर बनाएंगे, बुनियादी सुविधाओं के लिए लोगों को बाहर दौड़ना नहीं पड़ेगा। नगर की ज्वलंत समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। यह जीत कछौना के हर नागरिक की जीत है, सभी को आभार जताया। वहीं क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने नगर पंचायत कछौना पतसेनी पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज शुक्ला को आशीर्वाद देकर हौसला अफजाई कर आशीर्वाद दिया व मतदाताओं का आभार जताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post