हरदोई। अपर जिलाधिकारी/परियोजना निदेशक डूडा हरदोई प्रियंका सिंह ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 01 जून 2023 को पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत स्वनिधि महोत्सव का आयोजन रसखान प्रेक्षागृह मे किया जायेगा। स्वनिधि महोत्सव मे सम्बन्धित योजनाओं से वेन्डर्स को लाभान्वित किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों द्वारा स्टाल लगायें जायेगे। 


उन्होंने बताया कि वेन्डर्स एवं उनके परिवार हेतु चिकित्सा शिविर/फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है, कि स्वनिधि महोत्सव हेतु चिकित्सा शिविर/फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें, ताकि स्वनिधि महोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके।  

Post a Comment

Previous Post Next Post