हरदोई। उपायुक्त उद्योग सुनील कुमार त्रिपाठी ने जनपद के समस्त विभागों यथा जीएसटी, प्रदूषण, मंडी परिषद, खाद्य प्रसंस्करण, कारखाना अधिनियम एवं समस्त औद्योगिक संगठन/उद्यमी से कहा है कि अपनी इकाई का यू0आर0सी0 पोर्टल पर पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। यह पंजीयन किसी भी जनसेवा केन्द्र के माध्यम से कराया जा सकता है। उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत सूक्ष्म इकाईकर्ता को रू0 5.00 लाख तक की बीमा सहायता दिये जाने की व्यवस्था है। 


सभी लाभार्थी परक योजना यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति सब ट्राईबल प्लान योजना एवं अन्य पिछडा वर्ग प्रशिक्षण योजना आदि मे लाभार्थी को वरीयता दी जायेगी। ऐसे सभी उद्यमी जो अन्य विभागों में पंजीकृत है या पहले से उद्योग विभाग में भी पंजीकृत है, वे सभी पुनः यूआरसी पर अपना पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post