नवनीत कुमार राम जी

पिहानी। जहानीखेड़ा चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा के कार्यकाल में हुई है लगभग 18 चोरियां, खुलासा एक का भी नहीं, पीड़ितों का मुकदमा भी दर्ज नहीं ,पुलिस पर लग रहे सवालिया निशान, सूत्रों के मुताबिक चोरों से पुलिस लेती है चौथ, तभी कार्यवाही के नाम पर जीरो बटा सन्नाटा, कहने को जहानी खेडा  में पुलिस की मुस्तैती को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हो, लेकिन असल हकीकत कुछ और ही है। गत एक वर्ष में जहानी में चोरी के अधिकांश आरोपितों को पकडऩा तो दूर चिन्हित तक नहीं कर सकी है। ऐसे में चोरों का दुस्साहस बुलंदियों पर है। पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान बना हुआ है। 

पुलिस के आंकडों पर नजर डाले तो गत एक  वर्ष में लगभग 18 चोरियां हुई है। जहानीखेड़ा चौकी के अंतर्गत वहिरमा मे  4 घरों में सेंध लगाकर चोरी, हरियाली बाजार डेल पडरवा  में 5 घरों में सेध व 3 घरों में सामान चोरी करने में सफल चोर, बराबर तिराहा पर दो घरों में चोरी, महमूद पुर सरैया के बंदी पुरवा में 3 घरों में चोरी, हंन्नपसिगवा में एक घर में चोरी, धमापुर में चोरी, अभी 2 दिन पूर्व जहानीखेड़ा ,दौगलपुर, 4 घरों में चोरी हुई है। पुलिस ने चोरों का पकड़ना तो दूर पीड़ितों में एक का भी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस के ढुलमुल रवैया से जहानीखेड़ा क्षेत्र त्राहिमाम कर रहा है। दूसरी तरफ चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा कहते हैं कि सभी चोरियां संदिग्ध है। क्षेत्र में अमन चैन कायम है। हद तो जब हो गई जब चौकी इंचार्ज कहते हैं कि पत्रकारों के विज्ञापन न देने पर फर्जी खबरें निकालते हैं। चोरी हुई ही नहीं है। दूसरी तरफ एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह व  सीओ शिल्पा कुमारी ने कहा कि चोरों की धरपकड़ जारी है शीघ्र चोरों को पकड़कर घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post