कछौना\हरदोई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लाभार्थी से रिश्वत (घूस) मांगने की शिकायत पर गुरुवार को एंटी करप्शन टीम लखनऊ में आरोपी पंचायत मित्र को 20 हजार रुपये की घूस लेते पकड़ लिया। कोतवाली कछौना में भ्रष्टाचार निवारण की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

बताते चलें ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है। प्रधान व अधिकारियों की मिलीभगत के चलते लाभार्थी से 20 हजार रुपये की अवैध वसूली जमकर की जाती है। जिसके कारण पात्र व्यक्ति योजना से वंचित हो जाते हैं। लाभार्थी रमाकांत निवासी कटियामऊ ने आरोप लगाया ग्राम सचिव व रोजगार सेवक लाभार्थी से प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना में 20 हजार रुपये के शुल्क की मांग की है। ब्लॉक स्तर पर शिकायत करने पर कोई कार्यवाही न होने पर एंटी करप्शन टीम लखनऊ से शिकायत की, जिसपर टीम गठित की गई, शिकायतकर्ता से रोजगार सेवक राजेश कुमार लाभार्थी से लखनऊ हरदोई हाईवे मार्ग पर एक ढाबा पर 20 हजार की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम में इंस्पेक्टर नूरुल हुदा खां के नेतृत्व में सुरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार, उमेंद्र धामा ने रंगे हाथ आरोपी रोजगार सेवक युवक को पकड़कर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post