हरदोई। जरूरतमंद ऑटो चालक की बिटिया की शादी में आ रही आर्थिक समस्या का समाधान लायनेस क्लब हरदोई द्वारा किया गया। ऑटो चालक नरेश राठौर अपनी बिटिया की शादी के लिए चिंतित थे इसकी जानकारी मिलते ही लायनेस क्लब सदस्यों द्वारा उनसे संपर्क कर कन्या की शादी कराने का संकल्प लिया गया।
लायनेस क्लब हरदोई विशाल की पूर्व अध्यक्षा लाइनेस सुभाषिनी श्रीवास्तव, सरला गुप्ता,कंचन खन्ना ने बेटी की शादी का संकल्प लिया और उसके विवाह में फर्नीचर, लड़की का बक्सा, वस्त्र,बर्तन, मेकअप का सामान आदि भेंट कर उसके परिवार के हौसले को बुलंद किया है। उन्होंने उसके विवाह में यथा संभव सहयोग करने का वचन भी दिया। कार्यक्रम में अध्यक्ष सोनी मेहरोत्रा, सचिव सोनी पुरी, रेनू गुप्ता, विभा भदोरिया, शांति सिंह वंदना मिश्र आदि लायनेस सदस्य मौजूद रहे।
Post a Comment