• बच्चों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित दिए गए टिप्स

हरदोई। पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय लखनऊ के आदेशानुसार मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेश प्रताप सिंह के निर्देशन में 14 अप्रैल को आयोजित हुए अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर अग्निशमन जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन शहर के सेंट जेवियर्स स्कूल में शनिवार को अग्निशमन केंद्र हरदोई की टीम ने पहुंचकर विद्यालय के बच्चों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित बचाव के तमाम टिप्स दिए इसके अलावा बच्चों को स्वयं तो बचाओ करने के अलावा दूसरों को भी बचाव के लिए सुझाव दिए गए। 

इसके बाद अग्निशमन अधिकारी ड्यूटी सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में अग्निशमन केंद्र के जवानों ने मोबाइल कर बच्चों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया। श्री सिंह ने बच्चों से कहा कि गर्मी के दौरान आग बहुत जल्दी पकड़ती है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे अपने घरों में भी अग्नि सुरक्षा से संबंधित बचाव के बारे में दी गई जानकारी को शेयर करेंगे। जिससे आग से होने वाले हादसों को रोका जा सके। इस मौके पर विपिन कुमार ,राजेश यादव, कुलदीप सिंह, अभिषेक कुशवाहा, राहुल ,जयशंकर सहित स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा। इसके अलावा बीजीआर इंटर कॉलेज, मनसा नाथ इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय, सेंट थेरेसा स्कूल, नालंदा डिग्री कॉलेज, डीएनपीजी कॉलेज, एमबीडी पब्लिक स्कूल ,जंगी सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक शिक्षिकाओं को मॉक ड्रिल व प्रशिक्षण के माध्यम से जागरूक किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post