हरदोई। नगर निकाय चुनाव-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में चुनावी प्रक्रिया से जुड़े प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण कर ली जाये। स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे की समुचित व्यवस्था कर ली जाए।

बैलेट बॉक्स सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में सुरक्षित स्थान पर रखे जाएं, इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जाए। मतपेटियों की आरओ से डिमांड ले ली जाए। 10 प्रतिशत बूथों की वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए। प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट को निर्देश दिए कि नगर निकाय चुनाव में पोस्टल बैलेट के लिए ससमय समस्त व्यवस्था कर ली जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि सभी बूथों पर लगने वाले मतदान कार्मिकों के लिए मास्क की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post