• विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत की जा रहीं कई गतिविधियां

हरदोई। जनपद में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। वर्तमान में कोरोना  के कुल 36 सक्रिय मरीज हैं यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश कुमार तिवारी ने दी । उन्होंने बताया कि हमे  घबराने या डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। ईद का त्योहार भी आ रहा है, सावधानी बरतें और हंसी खुशी त्योहार मनाएं, घर से बाहर जाने पर मास्क जरूर लगाएं, दो गज की शरीरिक दूरी का पालन करें और अपने हाथों को बार बार साबुन और पानी से हाथों को धोते रहें । हाथ मिलाने और गले मिलने से बचें, भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं, गर्भवती, बच्चे और बुजुर्ग घर से बेवजह बाहर न निकलें, बुखार आने पर स्वयं कोई इलाज न करें, पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच और इलाज कराएं, बुखार आने पर अलग कमरे में रहें गर्भवती, बच्चों और बुजुर्गों के संपर्क में आने से बचें मास्क लगाकर रहें, कोमॉर्बिड अर्थात डायबिटीज, बीपी, किडनी के मरीज अपना विशेष ध्यान रखें। डाक्टर की सलाह से अपनी दवाओं का नियमित रूप से सेवन करें, इसके अलावा संतुलित एवं पौष्टिक भोजन करें, घर का बना ताजा खाना ही खाएं।

इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में एक से 30 अप्रैल तक यह अभियान चलेगा। इसके अलावा 17 से 30 अप्रैल तक चलने वाले दस्तक अभियान की शुरुआत भी सोमवार से हो गई है। इसके तहत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर इंफ्लुएंजा के लक्षण वाले रोगियों, टीबी के रोगियों और कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर रही हैं। सभी गतिविधियाँ कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए संपादित की जा रही हैं । संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल की भूमिका में है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक से 17 अप्रैल के मध्य ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस(वीएचएनडी) के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव के लिए कुल 2062 जागरूकता बैठकें की गई ह,ैं और इन वीएचएनडी सत्र पर कुल 2744 बच्चों का टीकाकरण किया गया है । इसके साथ ही संभावित टीबी के लक्षण वाले 1800 व्यक्तियों की क्षय(टीबी) रोग की जांच की गई जिसमें 69 व्यक्तियों में टीबी की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि फागिंग कस्बा शाहाबाद, हरदोई नगरपालिका परिषद के मोहल्ला रेलवेगंज मध्य, वैटगंज और न्यूसिविल लाइन कराई गयी। इसके अलावा अन्य वार्ड में साफ, सफाई, कचरा निस्तारण, लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव एवं फॉगिंग कराई जा रही है। अन्य विभागों दवरा भी माइक्रोप्लान के अनुसार गतिविधियां  संपादित कराई जा रही हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post