नवनीत कुमार राम जी\पिहानी। कस्बा पिहानी मे  जारी अलर्ट के बीच आगामी पर्व-त्यौहार और नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस महकमें ने कस्बे में पैदल निकालकर दंगा और बवाल से निपटने के लिए अभ्यास किया । दो घंटे तक चले इस ड्रिल और अभ्यास में कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी के साथ अतिरिक्त कोतवाल पीपी सिंह ,उप निरीक्षक मोहम्मद अजीम, उपनिरीक्षक रामराज ,उप निरीक्षक मनोज कुमार ,उप निरीक्षक राजदेव, कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी,उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह चंदेल, उप निरीक्षक अनिल सिंह, दिलीप यादव, राजेश कुमार, पवन सिंह, संदीप कुमार, ओमवीर, राजीव कुमार, मोहित कुमार, सौरभ कुमार, समेत कई पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। 

रिहर्सल में आदेश मिलते ही कटरा बाजार की जामा मस्जिद पर पहुंचे उप निरीक्षक मनोज कुमार के साथ पुलिस बल

कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी  ने ड्रिल और अभ्यास का बारीकी से जायजा लिया और मातहतों को आवश्यक हिदायत दी। गौरतलब है कि आपात स्थिति दंगा और बवाल से निपटने के लिए शासन की ओर से पुलिस महकमों को तमाम सुरक्षा और सर्विलांस उपकरण के साथ आपात हालत पर नियंत्रण के लिए असलहा उपलब्ध कराया गया है, साथ ही महकमे में पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के अलावा अग्निशमन, घुड़सवार दस्ता, बम खोजी और निरोधी दस्ता, एंटी सेबोटाज चेक टीम, त्वरित कार्रवाई दल, स्वाट टीम, ख़ुफ़िया दस्ते आदि की तैनाती है। विशेष परिस्थितियों में आतंकी हमलों को रोकने और जवाबी कार्रवाई के लिए भी एटीएस का दस्ता तथा बख्तरबंद वाहन और अन्य साधन-संसाधन जरूरत पड़ने पर जिले से मंगाए जा सकते हैं। कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने  जवानों के सुरक्षा उपकरणों तथा उनके इस्तेमाल के तौर-तरीकों को जांचा-परखा गया तथा एंटी राइट गैन, आंसू गैस गैन, रबर व पैलेट बुलेट की आवश्यकता और फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया। दो घंटे तक चले इस ड्रिल और अभ्यास में पुलिस कर्मियों को बलवा होने पर उसे कंट्रोल करने और इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों तथा  एक-एक उपकरणों और उनके इस्तेमाल के बारे में बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post