हरदोई। उपायुक्त उद्योग सुनील कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवक/युवतियों को हथकरघा वस्त्र उत्पाद तथा रेडीमेड गारमेन्ट उद्योग की नई इकाई स्थापित कराये जाने के उद्देश्य से (एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना) संचालित है। योजनान्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में रू0 25 लाख तक की उत्पादन आधारित परियोजनाओं को 25 प्रतिशत तथा रू0 25 लाख से रू0 50 लाख तक की इकाईयों को रू0 6.25 लाख अथवा परियोजना लागत का 20 प्रतिशत जो भी अधिक हो तथा रू0 50 से रू0 150 लाख तक की इकाईयों को रू0 10 लाख अथवा परियोजना लागत का 10 प्रतिशत जो भी अधिक हो मार्जिन मनी के रूप में देय होगा।

उन्होने बताया है कि योजनान्तर्गत कोई भी व्यक्ति जिसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम न हो तथा योजना में शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नही है। इस योजना का लाभ परिवार के एक ही व्यक्ति को मिल सकेगा। इस योजना के अन्तर्गत मात्र नई इकाईयां ही स्थापित की जायेगी। योजना में सामान्य वर्ग के लाभार्थियों द्वारा 10 प्रतिशत, विशेष श्रेणी के लाभार्थियों को कुल परियोजना लागत का 05 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना अनिवार्य है। योजना का लाभ पाने के लिए ऑन लाईन आवेदन वेबसाईट http://diupmsme.upsde.gov.in पर ही 10 जून 2023 तक स्वीकार्य किये जायेगें। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र हरदोई से सम्पर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post