बेनीगंज/हरदोई। जिले में एक बार फिर किसानों पर कुदरत की मार पड़ी। शुक्रवार की रात चलीं तेज हवाओं के साथ हुई बे-मौसम बारिश ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई। ओलावृष्टि इतनी तेज हुई कि सड़कें और खेत पर ओलों की सफेद चादर बिछ गई। वहीं कई जगह बारिश के चलते गेहूं, चना,जौ,अरहर, तिलहन,टमाटर,मटर, बंधा गोभी लहसुन,पियाज जैसी फसल गिरकर नष्ट हो गयी। बेमौसम_बारिश से क्षेत्र  कोथावां,बेनीगंज प्रताप नगर के आसपास तमाम गांवों के किसानों की फसलें चौपट कर दी। कई जगह पेड़ों, विद्युत पोल के गिरने से काफी नुकसान हुआ है। आपको बता दें गिरधरपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया है कि कुदरत के कहर कि मार ने हम किसानों को बर्बादी की कगार पर खड़ा कर दिया है। 

बे-मौसम बारिश ने बरपाया कहर- किसानों की फसलें हुई धड़ाम 

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राहुल ने तहसील दिवस में हुई फसल नुकसान को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित शिकायत पत्र देकर सरकारी मुआवजे की मांग की है। ओलावृष्टि होने से प्रताप नगर निवासी पुतुल लाल कि 5 बीघा सब्जी की फसल नष्ट हो गई है। ग्राम जखावां के राजेश चंद्र द्विवेदी ने अपना दुखड़ा बया किया लगभग डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल नष्ट हो गई है। हुई फसल नुकसान का सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाए। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मुकेश अवस्थी ने किसानों की फसलों हुए नुकसान को लेकर गहरा दुख जताया। सरकार द्वारा किसानों को राहत दी जाए। उपरोक्त विषय पर क्षेत्रीय लेखपालों के अनुसार सरकार के दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी।सही मायने में अब किसानों के आगे आर्थिक संकट के चलते किसान अपनी जगह बहुत परेशान हो गया है। ऐसे में सरकार द्वारा किसानों को राहत दी जाएगी या नहीं यह तो समय ही बताएगा। अभी मंडपी रूपी बादल मंडरा रहे हैं जो किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post