.......... गीले और सूखे कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन का उपयोग करें
हरदोई। शासन द्वारा दिये गए निर्देशानुसार आज नगर पालिका परिषद हरदोई द्वारा नगर क्षेत्र में स्वच्छता मशाल मार्च निकाला गया। स्वच्छता मशाल मार्च के माध्यम से नगर को स्वच्छ रखने एवं प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने की अपील जनमानस से की गई।
लोगों से कहा गया कि अपने अपने घरों में गीले और सूखे कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन का उपयोग करें। पालिका द्वारा नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना सहयोग देने की अपील की गई। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी रवि शंकर शुक्ल, लेखाकार बालेश्वर मिश्र, जलकल अभियंता चंद्रकांत मौर्य, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन(नगरीय) अंशुल गुप्ता, जिला परियोजना प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह व अन्य पालिका कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment