हरदोई। जिला विद्यालय निरीक्षक वी॰ के॰ दुबे द्वारा दो विद्यालय में जाकर स्थलीय परीक्षण किया और वहां के पठन-पाठन एवं साफ सफाई को देखा। इस दौरान विद्यालय में मौजूद शिक्षकों को निर्देश दिये गये कि वह बच्चों के शैक्षिक स्तर में वृद्धि हेतु प्रयास करें।

  • प्राथमिक विद्यालय (अंग्रेजी मीडियम), वि०ख० सुरसा, हरदोई 
विद्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के समय विद्यालय में नामांकित 215 बच्चों के सापेक्ष 70 बच्चे उपस्थित पाये गये। प्रधानाध्यापिका द्वारा बताया गया कि मौसम खराब होने के कारण छात्र/छात्रायें कम आये हैं। विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापिका उपासना तिवारी, अमर ज्योति सिंह, आस्था वर्मा, स्वेतप्रभा बाजपेयी, सहमीम बानो उपस्थित पाये गये। योगेन्द्र कुमार स०अ० 10.03.2023 से मेडिकल पर पाये गये तथा रूबी चतुर्वेदी संस्कृत बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी पर थी। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पायी गयी, विद्यालय में एमडीएम मीनू के अनुसार तहरी बनी पायी गयी। जिसे विद्यालय में मौजूद छात्र/छात्राओं द्वारा खाया जा चुका था। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का शैक्षिक स्तर संतोषजनक पाया गया। उपस्थित शिक्षकों से निपुण लक्ष्य के बारे में पूछा गया, तो बताया गया आगामी तीन माह में पूर्ण कर लिया जायेगा। विद्यालय में बच्चे निर्धारित यूनिफार्म पहने हुए नहीं पाये गये।

उपरोक्त के क्रम में प्रधानाध्यापक को निर्देश दिये गये कि वह एमडीएम मीनू के अनुसार खाना बनवाये तथा शिक्षण कार्य में और अधिक सुधार की आवश्यकता है सभी शिक्षक विभागीय नियमानुसार / निर्देशानुसार योजनाओं का क्रियान्वयन करे तथा बच्चों के शैक्षिक स्तर में वृद्धि हेतु व्यक्तिगत प्रयास करें। इसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय पोखरी वि०ख० बावन, हरदोई का औचक निरीक्षण किया। 

  • उच्च प्राथमिक विद्यालय पोखरी वि०ख० बावन, हरदोई 

विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय विद्यालय में नामांकित 108 बच्चों के सापेक्ष 46 बच्चे उपस्थित पाये गये। प्रधानाध्यापिका द्वारा बताया गया कि खराब मौसम होने के कारण छात्र/छात्रायें कम आये हुए हैं। विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक सुजाता कुमारी इ०प्र०अ० रागिनी, राजपूत सुमन, दिनी शर्मा दिव्या द्विवेदी तथा अनुदेशक विजय कुमार, माण्डवी यादव उपस्थित पाये गये तथा भावना कनौजिय अनुदेशक अवैतनिक अवकाश पर पाये गये। विद्यालय में निर्माण कार्य होने के कारण मौरंग, बालू आदि पडी हुई थी, लन्च होने के कारण बच्चे बाहर खेल रहे थे। विद्यालय में एमडीएम मीनू के अनुसार बना पाया गया। कक्षाओं में बच्चों से किताब पढवाई गयी तो छात्र/छात्राओं द्वारा कुछ हदतक सही पढ़ी गयी। विद्यालय में मौजूद शिक्षकों को निर्देश दिये गये कि वह बच्चों के शैक्षिक स्तर में वृद्धि हेतु प्रयास करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post