हरदोई। इनरव्हील क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट के आवास पर हुई बैठक में इनरव्हील शक्तिवाहिनी का पुनर्गठन करके पदाधिकारियों की घोषणा की गई। चार्टर प्रेसिडेंट डॉ चित्रा बाजपेई ने बताया कि इनरव्हील शक्तिवाहिनी जनपद में विभिन्न सामाजिक कार्यों के ज़रिए ज़रूरतमंदों की सेवा करती रही है। और मानवता की सेवा करना क्लब का प्रमुख लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रत्येक सदस्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करें।
उन्होंने बताया कि समस्त सदस्यों की उपस्थिति में मधु निगम प्रेसिडेंट, वंदना गुप्ता सेक्रेटरी, मोनिका सक्सेना को आईएसओ व अंजली शुक्ला को कोषाध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया। उन्होंने क्लब के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही संपादक- चेतना माहेश्वरी, नीना सिंह, कल्पना गुप्ता, मोहिनी द्विवेदी, अंशुल अग्रवाल आई.पी.पी, रंजना ये सदस्य हैं। इस मौके पर क्लब के समस्त सदस्य मौजूद रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Post a Comment