• पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम । 
  • प्रथम पुरस्कार सचिन कुमार साइकिल ,द्वितीय पुरस्कार प्रिया ,शिल्पी ,अजय कुमार सहित 21 बच्चों ने घड़ी व तृतीय पुरस्कार मेडल शोभित अभिजीत सहित 60 लोगों ने को दिया गया। 

नवनीत कुमार रामजी\पिहानी। रमाकांत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामलीला रोड पिहानी की ओर से ब्लॉक स्तरीय स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 25 फरवरी सन 2023 किया गया था। इसमें कुईया मझिया, करीमनग,र बेला कपूरपुर ,उमर सेंडा, शाहपुर लेहना  समेत तीन दर्जन स्कूलों के 600 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया।  समारोह के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पिहानी कुशी बाजपेई  ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वागत गीत प्रस्तुत करती छात्राएं

भाजपा नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह, डॉ मुजाबिर हुसैन जैदी, सेठ अरुण गुप्ता ,अध्यापक अरुण शुक्ला, एनपीआरसी अनिल कुमार आदि लोगों का भी सम्मान व स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि कुशी वाजपेई ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। बच्चों द्वारा की गई मेहनत एवं लगन से पढ़ाई का फल भी मिलता है। बच्चों को शिक्षा के साथ साथ सामाजिक ज्ञान देना भी जरूरी है। ताकि बच्चे समाज में गलत कार्य करने से परहेज करें। जिस बच्चे को आज हम अच्छे संस्कार दे रहे हैं, वहीं कल का भविष्य है।कार्यक्रम के आयोजक व प्रबंधक अशोक शुक्ला ने कहा कि छात्रों के कड़े परिश्रम का ही प्रतिफल है कि बच्चों ने सफलता हासिल करने के साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।  

पुरस्कार वितरण समारोह का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई

आए अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों की भी कड़ी मेहनत है। विद्यालय के छात्र जनपद ही नहीं, प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में अपनी सफलता का परचम लहरायेगे। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक अशोक शुक्ला व प्रधानाचार्य मानवेंद्र मिश्रा ने स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण करके किया। मुख्य अतिथि कुशी वाजपेई ने प्रथम पुरस्कार ऐठा खेड़ा निवासी सचिन कुमार जो सर्वेश जनसेवा के छात्र हैं प्रथम पुरस्कार में साइकिल दी। मुख्य अतिथि ने द्वितीय पुरस्कार में दीवार घड़ी  21 बच्चों को दी जिनमें करीमनगर से प्रिया ,कुईया की शिल्पी ,बेला कपूरपुर के अजय कुमार शामिल है। तृतीय पुरस्कार में शोभित मझिया, अभिजीत कुईया ,सुषमा शाहपुर समेत साठ बच्चों को मेडल दिया गया। विद्यालय के प्रबंधक अशोक शुक्ला, प्रधानाचार्य मानवेंद्र मिश्रा ,मीना पांडे ,बसंत कुमार समर सिंह, कुलदीप सिंह ,अशोक कुमार ,अंकिता मिश्रा ,शोभित कुमार आदि लोगों ने पुरस्कार वितरण समारोह में अभिभावक व बच्चों को संबोधित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post