रिपोर्ट-संजय मिश्रा आई एन ए न्यूज़ डेस्क हरदोई
बघौली\हरदोई। बघौली चौराहा से 200 मीटर आगे लखनऊ हरदोई रोड पर डब्बू ईंट भट्ठा के सामने रिद्धि सिद्धि मैरिज लॉन एंड बैंकेट हॉल का शुभ उद्घाटन सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल के द्वारा किया गया लखनऊ हरदोई रोड सुन्नी गांव में मैरिज लॉन बनने से क्षेत्री लोगों में काफी खुशी देखी गई लोगों ने बताया अगर यहां क्षेत्र में शादी के लिए या मुंडन पार्टी के लिए कोई गेस्ट हाउस बुक किया जाता है तो या तो हरदोई आदमी दौड़ता है 30 किलोमीटर या फिर 20 किलोमीटर माधवगंज या 14 किलोमीटर गौसगंज में गेस्ट हाउस बुक कराते हैं।
ऐसा गेस्ट हाउस बघौली कछौना क्षेत्र में अभी नहीं बना है जिसका आगे का फ्रंट और ग्राउंड काफी बड़ा है पार्किंग के लिए भी अच्छी सुविधा है लगभग 1000 लोगों का क्षमता वाला गेस्ट हाउस बना हुआ है पूर्ण विधि और विधान से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई इसके पश्चात उद्घाटन एमएलसी अशोक अग्रवाल के कर कमलों द्वारा कराया गया मुख्य रूप से मौजूद सचिन अग्रवाल प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख कछौना प्रधान लोधी प्रधान बर्रा घुम्मन प्रधान भेलावा और कई पूर्व प्रधानों के साथ क्षेत्र के प्रतिष्ठित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Post a Comment